WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप में अब दिखेंगे लाल टिक, सरकार पढ़ेगी मैसेज, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

 मैसेज सेंड होने के बाद एक टिक, डिलीवर होने के बाद दो टिक और पढ़े जाने के बाद दो ब्लू दिखते हैं।


विस्तार
सोशल मीडिया पर हर रोज तमाम के तरह के झूठे और सच्चे मैसेज वायरल होते हैं। कई बार उसी प्लेटफॉर्म पर उसी के बारे में गलत मैसेज वायरल होने लगते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप के साथ हुआ है। व्हाट्सएप के बारे में ही एक मैसेज व्हाट्सएप पर ही वायरल किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप में अब रेड टिक भी दिखेगा जिसका मतलब यह है कि आपके मैसेज पर सरकार का कंट्रोल है और वह आपके मैसेज को पढ़ रही है। आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई के बारे में। 
वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा
"व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे:-
 01.  सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
 02.  सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
 03.  व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.
 04.  जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
 05.  आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
 06.  सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
 07.  अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं।
 08.  राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो...  मत भेजो।
 09.  वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है... ऐसा करने से बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
 10.  पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी...फिर साइबर क्राइम...फिर होगी कार्रवाई, यह बेहद गंभीर है।
 1 1।  कृपया आप सभी, समूह के सदस्य, प्रशासक, ... कृपया इस विषय पर विचार करें।
 12.  सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें।
 13.  कृपया इसे साझा करें।

Please follow  this page for more update and  comment through give your Suggestion 









Comments