WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप में अब दिखेंगे लाल टिक, सरकार पढ़ेगी मैसेज, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
मैसेज सेंड होने के बाद एक टिक, डिलीवर होने के बाद दो टिक और पढ़े जाने के बाद दो ब्लू दिखते हैं। विस्तार सोशल मीडिया पर हर रोज तमाम के तरह के झूठे और सच्चे मैसेज वायरल होते हैं। कई बार उसी प्लेटफॉर्म पर उसी के बारे में गलत मैसेज वायरल होने लगते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप के साथ हुआ है। व्हाट्सएप के बारे में ही एक मैसेज व्हाट्सएप पर ही वायरल किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप में अब रेड टिक भी दिखेगा जिसका मतलब यह है कि आपके मैसेज पर सरकार का कंट्रोल है और वह आपके मैसेज को पढ़ रही है। आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई के बारे में। वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा "व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे:- 01. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी। 02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी। 03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. 04. जो नहीं जानते उन्हें बता दें। 05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे। 06. सावधा...