₹40000 से कम में लॉन्च हुई Detel की इलेक्ट्रिक बाइक Easy Plus, 4 से 5 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
₹40000 से कम में लॉन्च हुई Detel की इलेक्ट्रिक बाइक Easy Plus, 4 से 5 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
Detel Easy Plus के फीचर्स
डीटल के इस टू-व्हीलर में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस लो-स्पीड बाइक में 20AH लिथियम-आयन बैटरी लगी है Easy Plus को 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है और एक बार में 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे भारतीय सड़कों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। इस बाइक में मेटल एलॉय, पाउडर-कोटेड और ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

Detel Easy Plus बाइक में मिलेंगे पांच कलर वैरिएंट
डीटल ने ईज़ी प्लस बाइक को पांच कलर में लॉन्च किया है। जिसमें मेटैलिक रेड, पर्ल व्हाइट, गनमेटल, मेटैलिक ब्लैक और मेटैलिक यलो कलर शामिल हैं। डीटल कंपनी ने जनवरी 2020 से भारतीय ग्राहकों को स्मार्ट ईवी वाहनों की सुविधा देने के लिए ईवी उद्योग में प्रवेश किया है।
डीटल की इस बाइक के साथ प्री पेड रोड साइड असिस्टेंस सुविधा भी मिल रही है
डीटल हर एक बाइक के साथ प्री पेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी दे रही है। अगर बाइक बीच रोड पर खी खराब हो जाए तो आप इस टोलफ्री नंबर (844 844 0449) पर कॉल कर सकते हैं, और एक गाड़ी उसकी लोकेशन पर भेज दी जाएगी।
Comments
Post a Comment